उत्तरांचल प्रबंधन संस्थान, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, के साहित्यिक क्लब ने दिनांक १३ सितंबर २०२४ को “रूपांतरण- हिंदी नाटक प्रतियोगिता” आयोजित की जिसमें उत्तरांचल विश्वविद्यालय के १२ संस्थानो की ६ टीमों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी टीमों ने अपने आवरण "रूपांतरण " को साहित्यिक एवम् रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
हिन्दी दिवस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे विश्विद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेंद्र जोशी जी, सभाध्यक्षा श्रीमती अनुराधा जोशी जी, उपाध्यक्षा कुमारी अंकिता जोशी जी एवं कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल दीक्षित जी, प्रोफेसर, लॉ कॉलेज देहरादून, उत्तरांचल विश्वविद्यालय एवं हरदेव नेगी जी, सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने अपनी भूमिका कुशलतापूर्वक निभाई।
एक सफल कार्यक्रम की सफलता के पीछे का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरांचल प्रबंधन संस्थान, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्रो. (डॉ) प्रदीप सूरी के नेतृत्व, और विभागाध्यक्षा डॉ. तिलोत्तमा सिंह, और साहित्यिक क्लब की अध्यक्षा डॉ. मेघा अग्रवाल के प्रोत्साहन से संपन्न किया गया। जिनके साथ रोहित धीमान, सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), उत्तरांचल विश्वविद्यालय; मनीष घलवान, सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), उत्तरांचल विश्वविद्यालय; अनिका शर्मा, सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), उत्तरांचल विश्वविद्यालय; एवं अर्पित वालिया, सहायक प्रोफेसर, उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने अपना योगदान दिया । संकाय के छात्रों एवं छात्राओं ने भी संचालन में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम से हमारे प्रतिभाशाली छात्रों को भरपूर प्रशंसा मिली। नीचे उल्लिखित प्रतिभागी प्रतियोगिता के विजेता रहे-
प्रथम स्थान: टीम समाज।
द्वितीय स्थान: टीम देवालया।
तृतीय स्थान: टीम रंगमंच के कलाकार।