उत्तरांचल स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतियोगिताएँ दो चरणों में आयोजित हुईं – प्रथम चरण 11 सितम्बर और द्वितीय चरण 12 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) धरम बुद्धि, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) सोनल शर्मा तथा विभागाध्यक्ष डॉ. समीर देव शर्मा सहित नेतृत्व टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रो. (डॉ.) सोनल शर्मा के प्रेरक उद्बोधन ने समारोह को विशेष आयाम दिया। उन्होंने हिंदी को मातृभाषा और पहचान बताते हुए छात्रों को इसके प्रति जागरूक और समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने कविता और भाषण प्रस्तुत कर हिंदी भाषा की गरिमा, महत्व और साहित्यिक धरोहर को जीवंत किया। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की।
विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: रिमझिम (बीसीए 2G)
द्वितीय स्थान: परमिंदर कौर (बी.एससी. आईटी, प्रथम वर्ष)
तृतीय स्थान: पंकज कुमार (बीसीए 2G)
प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों में हिंदी के साहित्यिक मूल्य और समाज में उसकी भूमिका को प्रभावशाली ढंग से रखा। पुरस्कार वितरण के दौरान कुलपति, प्रो-वाइस चांसलर और विभागाध्यक्ष ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
सत्र में यूएससीएस के प्रतिस्पर्धी सेल के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग दिया। आयोजन में प्रो. (डॉ.) मीरा शर्मा (प्रतिस्पर्धी सेल प्रमुख), सुश्री मनीषा सैनी (इवेंट हेड) और सुश्री मनीषा खंडूजा का विशेष योगदान रहा। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. समीर देव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।