उत्तरांचल स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज में हिंदी दिवस: हिंदी भाषा के महत्व पर जागरूकता और वाद-विवाद प्रतियोगिता

UU Doon
0

 


"14 सितंबर 2023 को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता लाने के लिए, उत्तरांचल स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज में हिंदी दिवस बड़े  ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय  " क्या टेक्नोलॉजी ने हिंदी भाषा को प्रभावित किया है ?" के मध्यम से भाषा के प्रति अपने वक्तव्य का प्रदर्शन किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है और कैसे हिंदी भारत में विविध भाषाई समुदायों के बीच एक एकीकृत भाषा के रूप में कार्य करती है। 


प्रो. (डॉ.) सोनल शर्मा डीन यूएससीएस ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा देवनागरी लिपि से बनी है । हिंदी न केवल हमारी भाषा है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है। 


प्रतियोगिता का मूल्यांकन हमारे सम्माननीय निर्णायक महोदय श्री अखिलेश पांडे जी और  महोदय श्री धर्मेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया। छात्रों ने प्रतियोगिता में अपने विचारों को हिंदी माध्यम से बड़े उत्साह के साथ प्रस्तुत किया । 


श्री अभिषेक कुमार पाठक (प्रमुख-शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक) और सुश्री मनीषा सैनी (सह-प्रमुख-शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक) के मार्गदर्शन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का समन्वय श्री अजय सिंह रावत (प्रमुख-प्रतिस्पर्धी सेल और प्रमुख-सांस्कृतिक क्लब) और सुश्री मनीषा खंडूजा (प्रमुख-सांस्कृतिक क्लब) द्वारा किया गया। 


कुल प्रतिभागी:  १५ 


कार्यक्रम के परिणाम इस प्रकार थे: 

  • प्रथम: चारु गोयल बीसीए १ बी 

  • द्वितीय: मेघा चौहान बीसीए १ इ 


कार्यक्रम के अंत में श्री अभिषेक कुमार पाठक (प्रमुख-शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !