उत्तरांचल स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कंपेटिटिव सेल ने 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस पर कविता के रंग और भाषण की धारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी भाषा की सुंदरता और प्रभावशीलता को उजागर करना था।
इस कार्यक्रम में माननीय श्रीमती अनुराधा जोशी जी चेयरपर्सन, सुशीला देवी सेंटर फॉर प्रोफेशनल स्टडीज, देहरादून, सुश्री अंकिता जोशी, उपाध्यक, प्रो. धर्म बुद्धि, कुलपति, प्रो. राजेश बहुगुणा, प्रो. कुलपति, प्रो. सोनल शर्मा निदेशक, यूएससीएस, डॉ. समीर देव शर्मा, विभागाध्यक्ष, यूएससीएस एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
अध्यक्षगण ने विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए यूएससीएस की सराहना और प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी सबसे समृद्ध और सुंदर भाषा है, जो हमारे सांस्कृतिक धरोहर और विविधता को दर्शाती है।
हिंदी दिवस पर कविता और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रदर्शन प्रभावशाली था। प्रतियोगिता के विजेता रिषभ कुमार रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप श्रीअनूप चमोली ने अपनी भूमिका कुशलतापूर्वक निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख डॉ मीरा शर्मा के नेतृत्व और शिवानी सिसौदिया के प्रोत्साहन से संपन्न किया गया। जिनके साथ मनीषा सैनी,मनीषा खंडूजा दिव्या रावत और हर्षित गुप्ता ने अपना योगदान दिया ।