उत्तरांचल विश्वविद्यालय के IQAC कार्यालय में आयोजित 'उन्नत भारत अभियान' की बैठक

Uttaranchal University
0

 


देहरादून, उत्तराँचल विश्वविद्यालय के IQAC कार्यालय में आयोजित 'उन्नत भारत अभियान' की बैठक की रिपोर्ट के अनुसार, आज, दिनांक 28 दिसम्बर 2023 को, उत्तराँचल विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री जीतेन्द्र जोशी और माननीय कुलपति प्रोफ॰ धर्मबुद्धि की सह-अध्यक्षता में विश्वविद्यालय द्वारा सभी आच्छादित ग्राम प्रधानों की एक बैठक IQAC ऑफिस में आयोजित की गई। `

इस बैठक में श्री सुधीर कुमार जी, ग्राम प्रधान-पौन्धा, श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, प्रतिनिधि-श्रीमती अंजु तोमर, ग्राम प्रधान-कोटड़ा संतौर/ कोल्हुपानी, श्रीमती रजनी देवी, ग्राम प्रधान-हरियावाला कलाँ, श्री विवेक कुमार, प्रतिनिधि-श्रीमती सुमन, ग्राम प्रधान-चौकी, श्री मुहम्मद रशीद, प्रतिनिधि-श्रीमती मेहरून निशा, ग्राम प्रधान-मझौन, आमवाला उपस्थित रहे

बैठक के आरंभ में, ग्राम प्रधानों का स्वागत विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति, श्री जीतेंद्र जोशी जी ने किया। इस बैठक के समन्वयक श्री राजेंद्र प्रसाद (विभाग अध्यक्ष, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, & UBA Coordinator) ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से गाँव में सर्वेक्षण का कार्यक्रम, प्रत्येक गाँव में हाउसहोल्ड बेसलाइन सर्वेक्षण, गाँवों में प्रमुख समस्याओं की पहचान, तथा गाँवों में और विकास कार्यों के लिए साझा प्रयास के लिए उनके समर्थन के लिए अनुरोध किया

विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को बतलाया कि विश्वविद्यालय किसी एक या एक से अधिक गाँवों में पायलट परियोजना, जैसे कृषि सहायता केंद्र, फूड प्रोसेसिंग सहायता केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, जन जागरूकता केंद्र, उद्यमशीलता सहायता केंद्र, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र, या अन्य किसी विषय की शुरुआत करने की इच्छा रखती है

बाद में सफल परियोजनाओं का पुनः अनुकरण दूसरे गाँवों में किया जाएगा। सभी ग्राम प्रधानों ने विश्वविद्यालय की इस पहल का स्वागत किया और गाँवों के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने गाँवों के कुछ दूसरे मुद्दे उठाए जैसे कि पीने योग्य पानी, स्कूल के बच्चों की स्कूल ड्रेस, फलीय पौधों का उत्पादन, और नई तकनीकों के बारे में जागरूकता। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार गाँवों की वर्तमान जनसंख्या के अनुसार विकास अनुदानों को बढ़ाएगी


अंत में, IQAC निदेशक, श्री राजेश देवरारी जी ने सभी का सहृदय धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया। उन्होंने सभी को इस अभियान के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहने के लिए आह्वान किया। सभा का अंत जलपान और कृतज्ञता के साथ संपन्न हुआ। इस बैठक में, विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक अधिकारी, प्रोफ॰ राजेश सिंह, निदेशक, DRI, प्रोफ॰ महिपाल सिंह, अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर (SOA), श्री सुधीर जुगरान, सहायक-प्रबन्धक, IQAC, श्री जयंती बल्लभ, सहायक-प्राध्यापक, SOA, श्री ऋषि नौटियाल, श्री अजय नौटियाल, डॉ मोहसीन इकराम, राजा जोशी एवं  श्री धीरज बिष्ट भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !