लॉ कॉलेज देहरादून ने 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया

Uttaranchal University
0

 

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून ने 14 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। विवाद करते विद्यार्थियों को एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर बोलना था।

लॉ कॉलेज में हर वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर प्रेरक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह साल भी कुछ अलग नहीं था और एक शब्दों की जंग देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 डॉ0 अभिषेक जोशी] कार्यकारी निदेशक छात्र मामले और आईटी सेवाएँ थे। इसके अलावा अवसर को प्रोफेसर( डॉ0 राजेश बहुगुणा] डीन लॉ कॉलेज और डॉ0 पूनम रावत विभागाध्यक्ष लॉ कॉलेज की उपस्थिति से सम्मानित किया गया।


सभी प्रतियोगी अजेय लग रहे थे। प्रस्ताव से सहमत लोग देश में एक ही चुनाव की आवश्यकता के बारे में दृढ़ता से बहस कर रहे थे और यह पूरे देश में चुनावों की आवृत्ति को कैसे कम करेगा इसकी चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस बारे में भी बात की कि एक चुनाव कैसे हमारे बहुमूल्य संसाधनों को बिना सोचे-समझे खर्च होने में रोकथाम लगाएगा।


प्रस्ताव के ख़िलाफ़ तर्क देने वालों ने एक राष्ट्र] एक चुनाव की अस्वीकृति के लिए अपने कारण भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि अगर यह नीति लागू की गई तो संभव है कि क्षेत्रीय मुद्दे राष्ट्रीय मुद्दों पर भारी पड़ जायेंगे जो की चिंता का कारण बन सकता है।


दोनों पक्षों ने अपने दावों के समर्थन में प्रासंगिक तथ्यों से युक्त मजबूत तर्क प्रस्तुत किए।

एक उग्र प्रतियोगिता के बाद विजताओं की घोषणा की गई:-

1- विधि राठौर& विजेता

2- शी शर्मा &उपविजेता


प्रोफेसर( डॉ0 राजेश बहुगुणा डीन ने कहा की देश के ज्वलंत मुद्दों पर युवाओं की सकारात्मक भागीदारी आगामी भविष्य का शुभ संकेत है। कार्यकारी निदेशक डा0 अभिषेक जोशी ने विजेताओं को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी से नवाजा। प्रतियोगिता के निर्णायकों में मनीष बडोनी, कुमार आशुतोष व प्रियादर्शनी तिवारी शामिल थे। इस मौके पर प्रो0 पूनम रावत] अमित कुमार] रश्मि नेगी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !